No Entry in Garba and Dandia in MP: देश भर नवरात्र पर्व की शुरुआत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस बार दो साल के बाद नवरात्र पर गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से बीते दो सालों में गरबा और डांडिया के आयोजन नहीं किए गए थे। अबकी बार मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले गरबा और डांडिया कार्यक्रमों के आयोजन में सभी के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का आदेश है कि किसी को गरबा कार्यक्रम में आने से रोक नहीं है बशर्ते वो अपना पहचान पत्र साथ लाए।
इसके पहले मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी गरबा के आयोजनों में पहचान पत्र को अनिवार्य करने की बात कह चुकीं थीं। उनके बाद अब राज्य के गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य में गरबा का आयोजन करने वाली संस्थाएं वहां आने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र अनिवार्य करवाएं पहचान पत्र के बिना गरबा या डांडिया के आयोजनों में किसी की भी एंट्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए आवश्यक होगा आयोजक सभी लोगों के पहचान पत्र की जांच करें।
किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पहचान पत्र जरूरी- गृह मंत्री
गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहचान पत्र दिखाना सबके लिए आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का निर्माण न हो। पूजा के लिए सभी आ सकते हैं और माता की आराधना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह शक्ति की आराधना का पर्व है। पूजा के लिए सभी आ सकते हैं लेकिन अपनी पहचान बताकर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य शहरों में मंगलवार (27 सितंबर) से अलग-अलग स्थानों पर गरबा का आयोजन हो रहा है।
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी
मध्य प्रदेश में नवरात्र उत्सव के मौके पर प्रदेश भर में गरबा और डांडिया का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों की तैनाती रहेगी। वहीं संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। पुलिस की टीम लगातार गश्त पर रहेगी। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने सोमवार (26 सितंबर) को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एडीजी, आइजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा का पालन करने के निर्देश दिए हैं।