Bihar News: बिहार में गृह विभाग भाजपा नेता सम्राट चौधरी के पास जाने के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। इसको लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सहनी ने दावा किया कि सिर्फ नाम के लिए नीतीश कुमार को बीजेपी ने आगे रखा था। अभी तो गृह मंत्रालय छीना गया है और बहुत जल्द ही सीएम की कुर्सी भी भारतीय जनता पार्टी छीन लेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा यहां पर किसी और को बैठाने का काम करेगी।
बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि गृह विभाग उनके पास नहीं है। पिछले 20 साल के शासन में गृह विभाग हमेशा से नीतीश के पास ही रहा है, लेकिन इस बार जब एनडीए की नई सरकार बनी तो गृह विभाग भाजपा के पास गया। भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग की कमान सौंपी गई। बिहार में पहली बार भाजपा का कोई नेता गृह मंत्री बना है।
यह भी पढ़ें- ‘है ना मोदी-नीतीश का जादू?’ दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
गृह विभाग भाजपा के पास जाने से विपक्ष हमलावर है। विपक्ष लगातार ये आरोप लगा रहा है कि नीतीश कुमार को आने वाले समय में भाजपा हटा देगी। हालांकि, एनडीए के दलों का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो इस तरह की बातों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।
मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले?
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मीडिया से मुखातिब न होने पर उन्होंने कहा कि आएंगे-आएंगे। बहुत जल्द आप लोगों के बीच में आएंगे। मुकेश सहनी ने पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही।
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी। बिहार की 12 सीटों पर VIP ने प्रत्याशी उतारे थे।
यह भी पढ़ें- पिछले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा BJP ने अकेले बिहार में जीत लीं
