बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल खूब मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

आरजेडी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?”

बिहार कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बिहार कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। एक महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब खींच लेना- यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। जब राज्य का मुखिया सरेआम ऐसी हरकत करे, तो महिलाओं की सुरक्षा का क्या भरोसा? इस घटिया कृत्य के लिए नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।”

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नियुक्ति पत्र देते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुका थी, नीतीश कुमार महिला डॉक्टर हिजाब हटाने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष, जानिए कौन हैं?

कहां का है वीडियो?

वीडियो सोमवार का है। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे।

इस दौरान जब आयुष चिकित्सकों को नियुक्त पत्र दिए जा रहे थे। उसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का भी नंबर आया। नुसरत प्रवीण ने अपने चेहरे पर हिजाब लगा रखा था। महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण वहां पहुंची तो पहले नीतीश कुमार ने उन्हें नियुक्त पत्र दिया फिर नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर से कहा ये क्या लगाए हो और उनका हिजाब हटाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- ‘नितिन नबीन हमारे साथ…’, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम नीतीश क्या बोले?