Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अलग अंदाज में बयान देने की वजह से कई बार जहां नीतीश कुमार की तारीफ होती है तो कई बार विपक्षी नेताओं द्वारा उनको आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है। कुछ इसी तरह मामला एक फिर सामने आया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। मामला भी राष्ट्रगान के अपमान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर 20 मार्च को वायरल हुए वीडियो को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं कई नेता तो उन्हें राष्ट्रगान का अपमान करने वाला भी बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ। हाल में मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़े होकर गाने लगे, नीतीश कुमार भी गाना शुरू किए।

नीतीश के हावभाव से मुख्य सचिव दिखे असहज

वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान के बीच नीतीश कुमार प्रदेश के आला अधिकारी को हाथ से कुछ इशारा करते दिखे। नीतीश कुमार राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर कुछ बोलते नजर आए। हालांकि उस दौरान दीपक कुमार बहुत असहज दिखे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे। मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार इशारा करते रहे। इतना ही नहीं कुछ सेकेंड के बाद नीतीश कुमार सामने से किसी को हाथ जोड़कर नमस्कार करते भी नजर आ।

बिहार विधानसभा में मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर क्यों भड़के नीतीश कुमार?

बस फिर क्या था। नीतीश कुमार का वीडियो सामने आते ही नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। किसी ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। वहीं नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा की सीढ़ियों पर राजद विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीतीश के बचाव में उतरे केंद्रीय मंत्री

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश का वीडियो शेयर करके उन्हें ‘मानसिक रूप से अचेत’ बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने देश का अपमान किया है। RJD के नेताओं ने नीतीश कुमार के ऐसा करने की आलोचना की है। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से वीडियो को पोस्ट करके लिखा, “राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?”

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बोले- ऐसी संस्था और लोगों की जगह जेल या श्मशान में होनी चाहिए

वहीं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है। मांझी ने एक्स पर लिखा है कि “बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहे हैं। वैसे लोगों को मैं बता दूं कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे “बिहार” राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया।”

इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं। नीतीश कुमार ने इस देश में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को संस्थागत रूप दिया। आमतौर पर लोगों को उनके वंश के आधार पर पहचान पत्र मिलते हैं, लेकिन नीतीश कुमार स्वतंत्र बिहार और भारत में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए पहचान पत्र जारी करने वाले पहले व्यक्ति थे। आप लोग 19 सेकेंड के वीडियो के आधार पर उनके व्यक्तित्व का मूल्यांकन इस तरह नहीं कर सकते हैं।”