राज्यसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार 15 फरवरी 2024 को बिहार में आरजेडी नेता मनोज कुमार झा और संजय यादव ने पटना में नामांकन किये। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी दौरान विधानसभा सचिवालय में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सीएम नीतीश कुमार के साथ आमना-सामना हुआ। हाल के सत्ता परिवर्तन की कड़ुवाहट के बावजूद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं की मुलाकात विधानसभा सचिवालय के गेट पर ही हुई।

विधानसभा भवन में दोनों नेताओं में बातचीत भी हुई

लालू यादव जब तेजस्वी के साथ अंदर जाने लगे, तभी नीतीश कुमार वहां से वापस जा रहे थे। नीतीश ने लालू का अभिवादन किया और उनके हाथों को थपथपाकर झप्पी भी दी। दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत करते भी नजर आए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कान भी थी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बीजेपी के नेता नंद किशोर यादव बने स्पीकर

इससे पहले विधानसभा में नए स्पीकर मनोनीत हुए बीजेपी के नंद किशोर यादव को बधाई देने पहुंचे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनका पैर छुआ। यह दृश्य देखकर भी नीतीश कुमार हंसते दिखे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है स्पीकर निष्पक्ष होकर नियमावली के अनुसार विधानसभा का संचालन करेंगे।”

हाल ही में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इसके बाद दोनों दलों के नेताओं में काफी कड़ुवाहट आ गई थी। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम के खिलाफ जमकर भाषण दिया था।

जवाब में नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। तेजस्वी यादव ने विश्वास मत प्रस्ताव से पहले बड़ा खेल होने की बात कही थी, लेकिन वे नीतीश को सीएम बनने से रोक नहीं पाए।