Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं को अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है। नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में तीन नए विभाग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। जिसमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल हैं। वर्तमान में कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों का सृजन किया गया है।
बता दें, नीतीश सरकार ने अगले पांच साल (2025 से 2030) में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए युवाओं को कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। तीन विभाग के खुलने से अब युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी। राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के सृजन का उद्देश्य है कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो, अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा मिले, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा का विकास और रोजगारपरक शिक्षा शामिल है।
यह भी पढ़ें- बिहार बदलने वाले नीतीश के सामने असली इम्तिहान, अब किन वादों की कसौटी पर कसी जाएगी सरकार?
वहीं राज्य में कई नए एयरपोट्स का निर्माण हो रहा है। उड़ान योजना के तहत की कई छोटे-बड़े नए हवाई अड्डों का निर्माण प्रस्तावित है। राज्य में अलग से नागर विमानन विभाग के सृजन से इसमें तेजी आएगी, औद्योगिक वातावरण बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इससे राज्य में निर्मित उत्पादों के निर्यात में मदद मिलेगी।
इसके अलावा राज्य में कृषि, पशुपालन, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग जैसे उत्पादन की उपलब्धता, गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था मजबूत होगी और बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
