उदयपुर में उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी शनिवार को शुरू हो गई। पीछोला झील किनारे होटल ओबेराय उदय विलास में सबसे पहले श्रीनाथजी की महाआरती हुई। इस दौरान श्रीनाथजी की प्रतिमा के सामने नीता अंबानी मधुराष्टक पर नाचीं। महाआरती का शुभारंभ नाथद्वारा मंदिर के प्रमुख विशाल बावा ने किया। नृत्य के बाद नीता ने सभी मेहमानों को महाआरती में शामिल होने के लिए कहा। साथ ही, मेहमानों को दीपक वाली छोटी थालियां दी गईं। इसके बाद अंबानी परिवार और मेहमानों ने एक साथ ‘जय जगदीश हरे’ आरती की। इनके अलावा संस्कृत के अन्य श्लोक भी गुंजायमान होते रहे।

प्रोजेक्टर से हुए ठाकुरजी के शृंगार
महाआरती के लिए श्रीनाथजी की करीब 35 फीट ऊंची सफेद प्रतिमा लगाई गई थी। इसका शृंगार वैसे ही बदलता रहा, जैसे नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर की नित्य झांकियों में बदलाव होता है। शृंगार में बदलाव के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्टर लगाए गए थे, जिनमें लाइटिंग इफेक्ट्स भी थे। इससे ठाकुरजी की प्रतिमा पर मंगला, शृंगार, भोग और शयन की झांकी में होने वाले शृंगार नजर आए।

लाल लहंगे में ईशा का फोटो शूट
प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन ईशा ने मां नीता के साथ होटल में फोटो शूट कराया। इस दौरान ईशा ने लाल लहंगा पहना। हालांकि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना। शनिवार शाम गाला डिनर के साथ संगीत समारोह हुआ। इसमें अरिजीत सिंह ने परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी में मेहमानों और मेजबानों की परफॉर्मेंस हुई।

बियोंस नोल्स की परफॉर्मेंस आज
रविवार को प्री-वेडिंग सेरेमनी का सबसे खास कार्यक्रम द पैलेस सॉयर होगा। यह कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से सिटी पैलेस के माणक चौक में होगा। यहां बड़े-बड़े एलईडी पैनल्स लगाए गए हैं, जिन पर कुछ वीडियो चलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस इवेंट का जिम्मा इजरायल की कंपनी को दिया गया है। दुनियाभर से आए कई कलाकार यहां प्रस्तुति देंगे। इनमें हॉलीवुड सिंगर बियोंसे नोल्स भी हैं। उनकी टीम शुक्रवार को ही उदयपुर पहुंच गई थी।

आज मेहमानों के लिए कॉर्निवल, दान होगा सारा पैसा
होटल ट्राइडेंट लॉन्स में देश-दुनिया से आए खास मेहमानों के लिए ज्वैलरी, हैंडीक्राफ्ट, डिजाइनर आर्टिफिशियल की 108 स्टॉल्स लगाई गई हैं। मेहमान इस मेले का आनंद रविवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ले सकेंगे। इस मेले से जो राशि एकत्रित होगी, उसे दान किया जाएगा।

 

24 घंटे में आए 150 चार्टर प्लेन
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल परिवार के प्री-वेडिंग समारोह में शामिल होने के लिए 24 घंटे में करीब 150 चार्टर प्लेन उदयपुर आए। इस कार्यक्रम में हिलेरी क्लिंटन, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, सुनील भारती मित्तल, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सचिन तेंडुलकर, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, बच्चन परिवार, प्रियंका और निक जोनस सहित देश-दुनिया के शीर्ष कारोबारी पहुंचे हैं।