Female Student NIT Patna Found Dead Hostel: बिहार की राजधानी पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा का कथित तौर पर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मृतका की पहचान पल्लवी रेड्डी के रूप में की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर छात्र कैंपस में हंगामा कर रहे हैं। छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना भी दे रहे हैं। उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी के रूम से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे पल्लवी की मौत की खबर एनआईटी परिसर में फैली।

सिटी एसपी वेस्ट एस सारथ ने बताया, “20 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा के एनआईटी कैंपस में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू की। जिस कमरे में शव मिला था, उसे भी सील कर दिया गया है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है।”

छात्रा की मौत से नाराज बिहटा और पटना एनआईटी कैंपस के छात्र बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी रेड्डी की मौत के विरोध में सड़कों पर उतर आए। हाथों में तख्तियां लेकर छात्र एनआईटी गेट पर बैठ गए और नारेबाजी की। एनआईटी पटना के गेट पर हिंसक प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाया, लेकिन छात्र देर रात तक धरने पर बैठे रहे।

पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि छात्राओं को समझाने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि एनआईटी की द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी रेड्डी आंध्र प्रदेश के आनंदपुरा की रहने वाली थी। करीब दो माह पहले उसे बिहटा स्थित कैंपस के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया था। वहां पल्लवी के अलावा करीब दो सौ छात्राएं रहती थीं।

पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका आंध्र प्रदेश की निवासी है। उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

इस बीच पल्लवी के दोस्तों ने जो पुलिस को बयान दिया है उसके मुताबिक पल्लवी शुक्रवार को उनके साथ थी और खुश थी। वो ऐसा करेगी इसकी किसी को अंदाजा तक नहीं था। ऐसे में पल्लवी ने ऐसा क्यों किया ये एक बड़ा सवाल है। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि पल्लवी बेहद खुशमिजाज लड़की थी। वो अपनी पढ़ाई में भी अच्छी थी, ऐसे में एकाएक ये कैसे हुआ इसके बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है।