Hemant Soren Disqualification: झारखंड में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बड़ा बयान दिया है। निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन की सदस्यता रद्द होने के सवाल पर कहा कि हेमंत सोरेन के पास बहुत ऑप्शन हैं, भाभी जी, चाची जी, दाऊद इब्राहिम और प्रेम प्रकाश, किसी को भी सीएम बना सकते हैं।
दरअसल, खनिज घोटाला मामले में चुनाव आयोग ने सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग ने इसके लिए राज्य के राज्यपाल को पत्र लिखा है। जिसके बाद झारखंड की सियासत में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अगर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा तो उनकी जगह कौन लेगा? चर्चाएं हैं कि हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर काबिज किया जा सकता है।
किसी को भी सीएम बना सकते हैं सोरेन: ऐसे में हेमंत सोरेन द्वारा अपने परिवार के किसी सदस्य को उनके स्थान पर मुख्यमंत्री बनाने की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, “सोरेन के पास किसी को भी मुख्यमंत्री बनाने का विकल्प है – भाभी जी, चाची जी, दाऊद इब्राहिम या प्रेम प्रकाश। लेकिन तकनीकी खराबी यह है कि छह महीने में उस सीट पर चुनाव होना संभव नहीं है।
6 महीने के अंदर चुनाव संभव नहीं: उन्होंने कहा, “झारखंड के किसी विधानसभा में 6 महीने के अंदर चुनाव संभव नहीं है क्योंकि 5 जनवरी तक चुनाव आयोग वोटर लिस्ट रिवीजन कर रहा है। झारखंड विशेष संवैधानिक संकट की ओर बढ़ रहा है। अभी राज्य में मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया जनवरी में पूरी हो जाएगी। जिसके बाद सुझाव, आपत्तियों का निपटारा करने में एक महीना और लगेगा। मार्च में चुनाव आयोग सीएम की सीट पर चुनाव करा सकता है। छह महीने में चुनाव कराने का समय निकल जाएगा।”
झारखंड में चुनाव ही एकमात्र विकल्प: सांसद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के इस्तीफे और राज्यपाल के फैसले से पहले मध्यावधि चुनाव की संभावना के बारे में बात कर रहे थे, जो उनकी पार्टी भी चाहती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। इस मुद्दे पर निशिकांत दुबे लगातार ट्वीट कर रहे हैं। रांची में सीएम आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक पर बीजेपी सांसद ने कहा, “संविधान की स्थिति ऐसी है कि उनकी सदस्यता जाएगी’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी लातेहार या नेतरहाट क्यों लंदन या स्विटजरलैंड जा सकते हैं।”
एक और ट्वीट में निशिकांत ने लिखा, “मेरे उपर हेमंत जी ने 36 तरह के केस दर्ज करवाया और आज मुख्यमंत्री की कुर्सी और हेमंत जी में 36 का आंकड़ा होता नज़र आ रहा है। राज्य में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ हमने जीत की तरफ कदम रखा है। इतिहास दोहरा गया मधु कोडा भाग दो।”
