दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया। इस उपचुनाव में छह लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जहां त्रिकोणीय मुकाबले में 95 उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार एमसीडी के लिए चुनाव लड़ रही है। शहर में वर्ष 2017 में होने वाले निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव को राजनीतिक दलों के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है।

Read Also: पश्‍च‍िम बंगाल: भाजपा अध्‍यक्ष बोले- जादवपुर विवि की लड़कियां ‘बेशर्म’, ‘स्तरहीन’

निगम में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रहीं हैं, जबकि आप विधानसभा चुनाव की तरह अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतदान क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, खासकर उत्तर दिल्ली के क्षेत्रों में जहां दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को अन्य वार्डों के मुकाबले अधिक संवेदनशील माना है।

Read Also: झारखंड बंदः सांसदों-विधायकों समेत 9,284 लोग हिरासत में लिए गए, हिंसा में थाना इंचार्ज घायल