भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के बचाव में नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री उतर आए हैं। भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वेबसाइट द वायर की ओर से प्रकाशित खबर को झूठी और मनगढ़ंत करार दिया और कहा कि वेबसाइट अमित शाह और उनके बेटे जय शाह की छवि खराब करने की कोशश कर रही है। अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के टर्न ओवर में 16 हजार गुना की बढ़ोतरी की खबर मीडिया में आने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर नजर आ रही है। पीयूष गोयल ने कहा कि जय शाह या फिर बीजेपी के किसी भी नेता पर लगाये गये आरोपों को वे नकारते हैं। उन्होंने कहा कि इस लेख का मकसद अमित शाह की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में जय शाह वेबसाइट के खिलाफ 100 करोड़ के आपराधिक मानहानि का मुकदमा करेंगे।
We reject any allegation sought to be made against Mr. Jay Shah or any of our leaders: BJP on The Wire article pic.twitter.com/MChFi1Wwy9
— ANI (@ANI) October 8, 2017
The article is trying to damage reputation of our leader Amit Shah: BJP on The Wire article about Amit Shah’s son Jay Shah
— ANI (@ANI) October 8, 2017
Mr.Jay Shah will file civil & criminal prosecution for defamation in Ahmedabad Court: BJP pic.twitter.com/EPa8lngBNe
— ANI (@ANI) October 8, 2017
Mr. Jay Shah will file criminal defamation suit of Rs. 100 cr against author(of article), editor & owner of news website The Wire: Goyal pic.twitter.com/euqISpdmpG
— ANI (@ANI) October 8, 2017
पीयूष गोयल ने कहा कि स्टोरी के टाइटल में अमित शाह का नाम देकर इसे सनसनीखेज बनाने की कोशिश की गई है। पीयूष गोयल ने कहा कि जय शाह द्वारा लिये गये सारे लोन कानून के मुताबिक थे और इस कर्ज को सूद समेत तय सीमा में वापस किया गया है। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जय शाह कानून का पालन करने वाले बिजनेसमैन हैं। पीयूष गोयल के मुताबिक जय शाह को बैंक से लोन नहीं मिला इसलिए उन्होंने अनसिक्योर्ड लोन लिया। पीयूष गोयल के मुताबिक 2015-16 में कंपनी का टर्नओवर भले ही 80 करोड़ रुपये था, बावजूद इसके कंपनी को 1.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। उन्होंने बताया कि कॉमोडिटी मार्केट में नई कंपनी का टर्नओवर बढ़ना बड़ी बात नहीं है।