राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,774 नए मामले दर्ज हुए और 48 लोगों की जान गई। बताया जा रहा है कि यह संख्या पहली बार दर्ज की गई है। पिछले साल दिल्ली में इतने मरीज नहीं आए थे। हालांकि कोरोना संक्रमण की जांच की रफ्तार भी सरकार ने काफी तेज की है। रविवार को 1,14000 से ज्यादा जांच हुई।

बीते 24 घंटे में करीब 9.43 की दर से संक्रमण बढ़ा है। मरीजों की संख्या 10,000 को पार करते हुए 10,774 तक जा पहुंचीं है। हालांकि राहत की बात यह है कि 5,158 लोगों को बीते 24 घंटे में छुट्टी भी मिली है, ये लोग कोरोना से मुक्त भी हुए है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकरण भी काफी तेज कर दिया है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक लाख 4,862 लोगों को टीका दिया गया। इनमें से करीब 91,000 वो लोग थे जिन्हें पहला टीका लगा।

जबकि 13,700 के आसपास वे लोग थे जिन्होंने अपनी दूसरी खुराक ली। इन आंकड़ों को मिला दें तो दिल्ली में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है। इनमें से करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली। आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में 11,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 34,341 संक्रमित लोग हैं, जिनका अस्पतालों और घरों में इलाज चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संवेदनशील क्षेत्रों की संख्या 5,705 हो गई है यहां कोरोना दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।