आम आदमी पार्टी के विवादास्पद विधायक सोमनाथ भारती आज दूसरे दिन भी गिरफ्तारी से बचते रहे, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए शर्मिन्दगी का कारण बन गए हैं और उन्हें आत्मसमर्पण कर पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।
भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है और उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत देने से इंकार किए जाने के बाद से पुलिस भारती की तलाश में है।
सरकार में अपने पूर्व सहयोगी से जुड़े इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए आप संयोजक केजरीवाल ने भारती के लापता होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पुलिस से क्यों भाग रहे हैं और जेल जाने से क्यों डर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सोमनाथ को समर्पण कर देना चाहिए। वह भाग क्यों रहे हैं? जेल जाने से वह इतना डर क्यों रहे हैं? अब तो वह पार्टी और उनके परिवार के लिए शर्मिन्दगी की वजह बन गए हैं।’’ भारती का संदर्भ देते हुए केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।’’
वर्ष 2013 में आप सरकार के 49 दिन के कार्यकाल में भारती कानून मंत्री थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल भारती की घरेलू हिंसा के एक मामले में अग्रिम जमानत ठुकरा दी थी। यह मामला भारती की पत्नी लिपिका ने दर्ज कराया था। पुलिस भारती की तलाश कर रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस के कई दल मालवीय नगर के विधायक को गिरफ्तार करने के लिए फरीदाबाद तथा गुड़गांव समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मार रहे हैं।
अदालत की व्यवस्था के बाद पुलिस ने मंगलवार को भारती के आवास और दफ्तर समेत कई जगहों पर छापे मारे थे लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सकी। आज भी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गये।
पुलिस भारती का अता पता जानने की कोशिश में मंगलवार शाम उनके भाई लोकनाथ भारती और निजी सचिव को अपने साथ ले गयी थी, जिन्हें बाद में रात में छोड़ दिया गया।
पुलिस ने आज भारती के दो और करीबी सहयोगियों को हिरासत में लिया। पाठक ने कहा, ‘‘हम भारती के बारे में पता लगाने के लिए आज सुबह जिन दो लोगों को अपने साथ ले गये थे, उनसे पूछताछ कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारती की कथित तौर पर मदद के लिए करीब 12 लोग जांच के घेरे में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार भारती को शरण देने वाले आप कार्यकर्ता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।’’
पिछले सप्ताह एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। भारती के नदारद होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आप पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा।
इस बीच भारती को आत्मसमर्पण की सलाह देने पर लिपिका ने केजरीवाल को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘हालांकि मुख्यमंत्री ने काफी समय लिया लेकिन यह अच्छी बात है कि वह अंतत: बोले। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।’’
हालांकि उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ‘आप’ ने अगस्त में दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में भारती को ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ के मुद्दे पर बोलने का अवसर क्यों दिया था।
लिपिका ने कहा, ‘‘वे उनका बचाव कर रहे थे और उन्होंने उन्हें ऐसे मुद्दों पर बोलने का अवसर दिया, जिससे मैं निश्चित ही हैरान हूं कि मुख्यमंत्री ने यह रुख अपनाया। उन्हें पहले मुख्यमंत्री की तरह और बाद में मित्र की तरह व्यवहार करना चाहिए।’’
यह बताए जाने पर कि भारती गिरफ्तारी से बच रहे हैं और वह उच्चतम न्यायालय में याचिका दे सकते हैं, लिपिका ने कहा, ‘‘उन्हें जो कोई भी ऐसी सलाह दे रहा है, वह बेशक उनका शुभचिंतक नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस वह सब कुछ कर रही है, जो वह कर सकती है। उन्हें सामने आना चाहिए और पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।’’
पार्टी नेतृत्व कहता रहा है कि दिल्ली पुलिस उसे निशाना बनाती रही है। बहरहाल, भारती के गायब हो जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व ने कड़ा रुख जाहिर किया है।
आप नेता आशुतोष ने आज कहा कि पुलिस इस मामले में अनावश्यक रूप से अत्यधिक दिलचस्पी दिखा रही है, लेकिन भारती को आत्मसमर्पण कर अपना पक्ष रखना चाहिए।