दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने ढाबा मालिकों की नकेल कसते हुए उन्हें अपने-अपने ढाबा परिसर में ‘यहां शराब पीना मना है’ का बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं और ऐसा नही करने पर ढाबा मालिकों पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है । एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके इलाके में ढाबा मालिक शराब परोस रहे हैं जो वर्तमान नियमों का उल्लंघन है । शिकायतों को संज्ञान में लेने के बाद आबकारी विभाग ने ढाबा मालिकों के लिए इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किये हैं।  विभाग के मुताबिक इस दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वाले पर दस हजार रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है ।