पीएम मोदी और लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग पर गुरूवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हमला बोला। केजरीवाल ने उनपर दिल्ली सरकार के काम में अड़चन डालने का आरोप लगाया। विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर की गई शिकायत पर एंटी क्रप्शन ब्रांच ने ऐप बेस प्रीमियम बस सर्विस के खिलाफ जांच शुरू की है। आरोप है कि आप सरकार ने गुड़गांव की बस सर्विस को फायदा पहुंचाने के लिए यह स्कीम लॉन्च की है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा कि एलजी और मोदी सरकार दिल्ली सरकार के काम में दखल दे रही है। मोदीजी एलजी के कंधे पर रख कर बंदूक चलाते हैं। इस स्कीम के तहत बसों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस स्कीम में लोग बस में अपनी सीट ऐप के माध्यम से बुक करा सकते हैं। सिर्फ एसी बसे ही इस स्कीम में चलेंगी। दिल्ली सरकार से लाइसेंस पाने के लिए बस मालिक को कम से कम 50 वाहन चलाने पड़ेंगे।