आदर्श नगर इलाके में जूस के पैसे मांगने पर तीन युवकों ने जूस बेचने वाले युवक के साथी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मारा गया गोविंद राजौरी गार्डन एसडीएम दफ्तर में सिविल डिफेंस कर्मचारी था। बदमाशों ने जूस बेचने वाले को भी चाकू मारा। वह अस्पताल में भर्ती है। शनिवार रात दस बजे हुई इस घटना के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सतीश, संदीप उर्फ बबलू और सुंदर उर्फ सागर के रूप में हुई। तीनों नशे के आदी हैं।  उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव डुंबरे ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद नाम के एक युवक को चाकू घोंप दिया गया है। उसे हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो एक चश्मदीद ने बताया कि परमेश्वरी वाला बाग के सामने पेट्रोल पंप के पास जूस बेचने वाले संतोष के पास शनिवार दोपहर दो युवक आए और मुफ्त में जूस की मांग की। संतोष ने जब पैसे मांगे तो दोनों ने उसे गालियां दीं और झगड़ा करने लगे। तीनों झगड़ते हुए सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंच गए। आरोपी युवक नशे में धुत थे। वे संतोष को धमकी देते हुए वहां से चले गए। रात में दोनों वापस आए और संतोष को ढ़ूंढ़ने लगे। वहां संतोष के दो साथी महेश और सुमित भी आ गए और फिर दोनों तरफ से झगड़ा होने लगा। इस दौरान सिविल डिफेंस में काम करने वाला गोविंद, आरोपियों का साथी संजू व सागर भी वहां पहुंच गए। गोविंद से इन युवकों से जूस का पैसे देने कहा। तभी सतीश ने संतोष और गोविंद को चाकू घोंप दिया। अस्पताल में गोविंद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि संतोष का इलाज चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चौथे संजू की तलाश शुरू कर दी। हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी 23 साल का सतीश कमला नगर के अमिताभ वैकेंट हाल में काम करता है और शराब का आदी है। संदीप और सागर भी शराब के आदी हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोविंद का इन तीनों युवकों से पहले भी झगड़ा हुआ था। तीनों युवक आए दिन इलाके में इसी तरह लोगों को डरा-धमका कर परेशान करते थे। किसी भी दुकानदार से सामान लेकर उसके पैसे न देना और पैसे मांगने पर दुकानदार से झगड़ा करना इनके लिए आम बात थी।