सप्ताह के आखिरी दिन संसद के गलियारों में सांसदों के बीच निजी गपशप में नवाज शरीफ की बर्खास्तगी और नीतीश कुमार का मुद्दा छाया रहा। संसद के सेन्ट्रल हॉल में मौजूद बीजेपी सांसद पाकिस्तान में नवाज शरीफ को सत्ता से बदखल किये जाने पर खुश तो जरूर दिखे, लेकिन कुछ सांसदों ने चिंता ये भी जताई की अब पाकिस्तान में आर्मी फिर से पावरफुल हो सकती है। पाक में सत्ता पर आर्मी की जरूरत से ज्यादा पकड़ भारत से तनावपूर्ण रिश्तों का संकेत है। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विश्वास मत जीते जाने पर बीजेपी और जेडीयू सांसद चर्चा करते दिखे। इस दौरान आकर्षण का केन्द्र थे जेडीयू नेता शरद यादव जिन्हें बीजेपी सांसदों ने घेर रखा था, ताकि पूरे घटनाक्रम पर उनका विचार लिया जा सके। लेकिन गुरूवार को बगावत का झंडा बुलंद करने वाले शरद यादव शुक्रवार को संसद परिसर में चुप्पी बनाए रखे। शरद यादव से बीजेपी सांसदों ने बार बार नजदीकी बनाने की कोशिश की, लेकिन वे हर बार रहस्यमयी चुप्पी बनाए रखे। अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाया जा सकता है।

शुक्रवार होने की वजह से कई सांसद दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्रों में रवाना होने की जल्दी में दिखे। बीजेडी सांसद भर्तृहरि माहताब बोफोर्स का जिन्न फिर से खोल सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच काफी लोकप्रिय दिखे। बता दें कि बीजेडी सांसद ने लोक लेखा समिति में ये कहकर हंगामा मचा दिया था कि बोफोर्स घोटाले से जुड़ी कुछ फाइलें गायब हैं, बाद में ये बात सही साबित हुई थी। सीपीएम सांसदों की गपशप में पार्टी की अंदरुनी राजनीति भी दिखी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को राज्यसभा में तीसरा टर्म ना मिलने से प्रकाश करात गुट के सांसद और नेता खुश दिखे। सीताराम येचुरी को इस बार पश्चिम बंगाल से सीपीएम ने राज्यसभा नहीं भेजा है। माकपा सांसद आज ये कहते दिखे कि प्रकाश करात के नेतृत्व में ही सीपीएम ने यूपीए से समर्थन वापस लिया था, लेकिन येचुरी हार्डकोर कामरेड होने के बावजूद राज्यसभा में तीसरे टर्म के लिए कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ा रहे थे।

इधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कई कांग्रेसी नेताओं के सामने पार्टी नेता ई एम सुदर्शन को बधाई दे दी। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने ई एम सुदर्शन तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके बात की खबर लगते ही तमिलनाडु के कांग्रेस नेता उन्हें बधाई देने लगे।