भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दशकों की परंपरा तोड़ते हुए रमजान के महीने में इफ्तार नहीं दिया। जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीते शुक्रवार को इफ्तार की दावत दी तो मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं की कमी वहां मीडिया में चर्चा की वजह बनी। मीडिया में कहा गया कि मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता जानबूझकर इफ्तार इत्यादि से “दूरी” बना रहे हैं। लेकिन सोमवार (26 जून) को जब पूरे देश में ईद मनाई जा रही थी थी मोदी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी नेता ईद की दावत का लुत्फ लेते नजर आए, लेकिन अपने “दोस्तों के घर पर।” जी हां, बीजेपी नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज खान के घर पर सोमवार को दी गई ईद की दाव में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शामिल हुए।
बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर आयोजित दावत में वित्त मंत्री अरुण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराधा पटेल, एमजे अकबर इत्यादि शामिल हुए। मुख्तार अब्बास नकवी के यहां ईद की दावत में शामिल होने वालों में केवल उनकी पार्टी के ही लोग नहीं थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नकवी के घर ईद की दावत में पहुंचे थे। केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी का नरेंद्र मोदी और बीजेपी के संग पिछले कुछ सालों में छत्तीस का आंकड़ा रहा है ऐसे में उनका नकवी के यहां ईद की दावत में शामिल होना मीडिया की सुर्खियों में रहा। वहीं शाहनवाज हुसैन ने ईद की दावत में नेताओं के अलावा पत्रकारों को भी दावत दी थी।
तस्वीरों में देखें नेताओं ने कैसे मनाई ईद
पिछले कुछ सालों में इफ्तार और ईद की दावत “राजनीतिक रंग” ले चुके हैं। जब शुक्रवार (23 जून) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इफ्तार की दावत दी तो उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, पूर्व एलजी नजीब जंग और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उसमें नहीं पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “राह पर चलते हुए” यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी इफ्तार नहीं दिया।

