महंगाई के मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में आज एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। ममता बनर्जी की सांसद काकोली घोष हाउस में बहस के दौरान बैगन को कच्चा खाने लग गईं। उनका कहना था कि साल में चार बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। बैगन हाथ में लेकर उन्होंने कहा कि वो अगर सब्जी को कच्चा खा जाती हैं तो पैसे की काफी बचत होती है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

काकोली घोष की बात पर सदन के बाकी सदस्य मुस्कुराते देखे गए। ध्यान रहे कि लंबे गतिरोध के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज चार बर्खास्त सांसदों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति प्रदान की थी। इससे पहले सांसदों की बर्खास्तगी को खत्म करने को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया था। इसके पास होने के बाद उनकी सस्पेंशन पर रोक लग गई।

गतिरोध खत्म होने के बाद हाउस में महंगाई को लेकर बहस हुई। विपक्ष के सदस्यों ने सरकार पर तीखे हमले किए। उनका कहना था कि महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आम आदमी के लिए दो जून की रोटी खाना भी मुश्किल होता जा रहा है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। पेट्रोल-डीजल के साथ गैस सिलेंडर महंगा होने से आम आदमी की तकरीबन कमर ही टूट चुकी है।

सोशल मीडिया पर काकोली के बैगन खाने पर लोगों ने मिले जुले कमेंट्स किए। दीपक जोगी गोस्वामी ने उन पर तंज कसते हुए लिखा कि कच्चा खाने की क्या जरूरत है। हमारे गांव में तो चूल्हा जलाकर भी खाना पकाया जा सकता है। आप लोगों को चूल्हा चलाना आता ही नहीं है। आपको तो कच्चा खाना खाना पड़ेगा। हम तो पका कर खाते हैं। चूल्हे पर गैस की भी जरूरत नहीं होती। चूल्हा जलाना स्टार्ट कर दो कच्चा नहीं खाना पड़ेगा आपको।

एक यूजर ने लिखा कि सिलेंडर इतना मंहगा कर दिया गरीब तो सच में अब एलपीजी भूल ही गया होगा। 1000 रुपये कहां से लाएगा। एक यूजर ने लिखा कि सरकार को सोचना चाहिए कि लोग कैसे गुजारा करेंगे। गैस बिना खाना कैसे खाएंगे।