पंजाब में जीत से उत्साहित कई राज्यों में अपने विस्तार की कोशिशों में लगी आप को हिमाचल में बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसी को लेकर अब आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है। आप नेता ने कहा है कि चोर और बलात्कारियों को बीजेपी अपनी पार्टी में शामिल कर रही है।

हिमाचल में आप नेताओं के शामिल होने के बाद सिसोदिया समेत कई बड़े नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी। सब ने एक सुर में ही इन नेताओं के खिलाफ बड़े आरोप लगाए। सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेस करके कहा कि आप, इनलोगों को निकालने वाली थी। इन लोगों पर गंभीर आरोप हैं।

उन्होंने कहा- “खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बौखलाहट में और अरविंद केजरीवाल जी से डर का आलम ये है कि रात को 12 बजे, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और उनके केंद्रीय मंत्री, हिमाचल के भावी मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के एक ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ हमें शिकायतें मिलीं हुईं हैं कि वो महिलाओं से गंदी बातें करता था, महिलाओं के खिलाफ उल्टा बोलता था, टुच्ची हरकतें करता था, ऐसे आदमी को जब आप ने बुलाकर कहा कि आपके खिलाफ जांच कराके कार्रवाई करेंगे और आज जिसको हम पार्टी से निकालनेवाले थे, उसे भाजपा ने अपने में शामिल कर लिया।”

वहीं आप नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इन्हें बार-बार अपमानित किया, इनको उचित सम्मान नहीं दिया। इसलिए ये लोग पीएम मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। उन्होंने कहा कि इनके आने से भाजपा मजबूत भी होगी और आम आदमी पार्टी के झूठ का भंडाफोड़ भी होगा।

इस मामले को लेकर अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके कहा- “अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आयेंगे। आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप केसरी जी, संगठन महामंत्री श्री सतीश ठाकुर जी व ऊना के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह जी ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी ज्वाइन की।”

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों ने हिमाचल में रोड शो करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। तब इन्हीं आप नेताओं के हाथों में कमान थी, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब आप नेता इनपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी हिमाचल में आप की एंट्री से पहले ही खेल बिगाड़ती दिख रही है।