भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी सेना का हौसला बढ़ाने का मुद्दा जनता के बीच लेकर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर उनपर पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसके बारे में वहां मौजूद किसी पत्रकार ने सवाल ही नहीं पूछा। वह सवाल था बीके बंसल के सुसाइड नोट में अमित शाह का नाम आना। ट्विटर पर कई लोगों ने ऐसे रिएक्शन भी आए जिसमें पत्रकारों द्वारा सुसाइड नोट पर सवाल ना पूछे जाने को लेकर गुस्सा था। यहां तक की आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी मीडिया पर निशाने साधते हुए ट्वीट किए।
सिसोदिया ने लिखा, ‘तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे? सारा देश अमित शाह काआपराधिक इतिहास जानता है। केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह। सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया? वैसे किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे?’
“भारत-पाकिस्तान सीमा को दिसंबर 2018 तक सील कर दिया जाएगा”: गृह मंत्री राजनाथ सिंह, देखें वीडियो
गौरतलब है कि पूर्व नौकरशाह बीके बंसल और उनके बेटे ने मंगलवार (27 सितंबर) को अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। बंसल कॉर्पोरेट मंत्रालयस में डीजी थे। उन्हें सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में एक सुसाइड नोट के बारे में पता चला था जो कि बंसल के पास में मिला था। बंसल ने नोट में लिखा था कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि ‘वह अमित शाह का आदमी है और उसका कोई क्या बिगाड़ेगा।’
शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘उन्होंने सेना का अपमान किया, शहीदों का अपमान किया है। सेना की वीरता पर सवाल उठाए हैं। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने की थी। केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। मैं बताना चाहता हूं कि केजरीवाल गुरुवार को पाकिस्तान में ट्रेंड करने लगे थे। अब इससे पता लगता है कि केजरीवाल किसे फायदा पहुंचा रहे हैं।’
अखलाक के गांव में तनाव: नेता ने किया आरोपी की मौत का बदला लेने का आह्वान, घर छोड़ रहे मुसलमान!
मनीष सिसोदिया ने ये ट्वीट किए –
वैसे किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे? 4/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया?
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह। 2/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे?
सारा देश अमित शाह काआपराधिक इतिहास जानता है। 1/N— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
ट्विटर यूजर्स ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं-
Amit Shah says BJP will take #SurgicalStrikes to ppl during UP polls, but that's not politicization. But when AK, RG attack it is politics.
— Zakka Jacob (@Zakka_Jacob) October 7, 2016
Give me a toothache, but kindly spare us lessons in public morality by Amit Shah.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 7, 2016
Tadipar @amitshah s name in suicide note. #AmitShahKilledBansals and is now influencing the CBI. pic.twitter.com/9FYLXn4jvA
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) October 7, 2016
Tadipar @amitshah & his saheb have always misused the law. Killing ppl not agreeable to them is their proven history.#AmitShahKilledBansals
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) October 7, 2016
Did any of these so called nationalist journalist questioned Amit Shah on Bhansal's suicide note?
— Raghuram Rajan (@ArunSFan) October 7, 2016