देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक सरकारी विद्यालय में नर कंकाल मिलने की घटना सामने आयी है। यह नर कंकाल टॉयलेट की टैंक में मिला है। टॉयलेट टैंक में इंसान की खोपड़ी, हड्डियां और कपड़े मिले। नर कंकाल मिलने के बाद यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों और पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों के बीच हडकंप मच गया है। घटना सामने आने के बाद बच्चे विद्यालय नहीं आए। यह विद्यालय दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के मुखमेलपुर इलाके में स्थित है। बताया जाता है कि जिस टॉयलेट में नर कंकाल बरामद हुआ है, वह काफी समय से बंद पड़ा हुआ था। विद्यालय की जरूरत को देखते हुए यहां नया टॉयलेट टैंक बनाया जा रहा था। नए टॉयलेट के काम के दौरान बगल में खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान पुराने टैंक में नर कंकाल दिखा। जिसे देखते ही काम कर रहे मजदूर घबरा गए और इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी। इस घटना के बाद से काम कर रहे मजदूर और स्थानीय लोग भी दहशत में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए टैंक की खुदाई के दौरान खोपड़ी व शरीर के कुछ अन्य हिस्से निकले हैं। गले हुए कपड़े भी मिले हैं। कंकाल देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कपड़े सहित किसी को यहां फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने इस नर कंकाल की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह कंकाल महिला का है या पुरुष का। पुलिस का अनुसंधान जारी है। फाेरेंसिक टीम कंकाल की जानकारी पता लगाने में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय और आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायत के मामलों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के सामने आने से कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।