चुनावी मौसम में दूसरी पार्टियों से नाराज लोगों को शामिल करने का चलन बढ़ ही जाता है। इस बार लगता है कि आम आदमी पार्टी (आप) इस चलन का खूब फायदा उठाने वाली है। कुमार विश्‍वास के एक ट्वीट को इशारा मानें तो भाजपा से नाराज तीन दिग्‍गज आप के हो सकते हैं। ये हैं कीर्ति (आजाद), शत्रुघ्‍न (सिन्‍हा) और सिद्धू (नवजोत)। विश्‍वास ने ट्वीट किया- ‘आप’ की ‘शत्रुघ्न’ ‘कीर्ति’ ‘सिद्ध होने को है।

कुमार विश्‍वास आप के वरिष्‍ठ नेता हैं और भीड़ को बांधे रखने में माहिर माने जाते हैं। उनके इस ट्वीट को इसलिए भी हल्‍के में नहींं लिया जा सकता है, क्‍योंकि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी ने साफ कह दिया है कि भाजपा छोड़ने के बाद उनके पति के लिए आप ही एक मात्र विकल्‍प है। उधर, कीर्ति आजाद की पत्‍नी पूनम आजाद ने आप में आने की घोषणा कर रखी है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की ओर से आप में जाने के पहले से कोई संकेत नहीं हैं। हालांकि, केजरीवाल से उनकी करीबी है। हाल ही में, दिल्‍ली में एक नाटक के दौरान उन्‍होंने जम कर केजरीवाल की तारीफ की थी।

Read Also: शत्रुघ्न ने उड़ाया मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी के रिश्ते का मजाक, ठहाके लगाते दिखे केजरीवाल

प्ले के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की थी।

नवजोत सिंह सिद्धू 18 जुलाई को राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे चुके हैं। भाजपा छोड़े जाने को लेकर पार्टी या सिद्धू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, पर तीन महीने में ही सांसदी छोड़ देना उनका पार्टी विरोधी रुख साफ करता है। वहीं, कीर्ति आजाद ने अरुण जेटली के ख्‍ािलाफ मोर्चा खोला था तो उन्‍हें भाजपा निलंबित कर चुकी है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा काफी समय से नरेंद्र मोदी अमित शाह जैसे बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और पार्टी लाइन के खिलाफ बातें करते रहे हैं। इसलिए इन तीनों के आप में जाने की संभावना पूरी तरह खारिज भी नहीं की जा सकती।