-
एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पूरे 14 साल बाद थियेटर में वापसी कर ली है। अपनी जोरदार वापसी के लिए उन्होंने 'पति, पत्नी और मैं' नाम का प्ले चुना। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर शत्रुघ्न ने इस नाटक को दिल्ली के सिरी फोर्ट में करने की बात मानी थी। इस प्ले की खास बात इसके ऐड में किया गया वादा था। इसमें कहा गया था कि देखने वाले को 2 घंटें में पूरे 200 बार हंसी आएगी। 200 बार हंसी आई या नहीं इस बारे में तो हम नहीं कह सकते, पर इस प्ले में नेताओं और मशहूर कलाकारों का जमकर मजाक उड़ाया गया। शो में किस नेता का कैसे मजाक बनाया गया, देखिए-
-
अमिताभ बच्चन: अपने किरदार के बारे में बताते हुए सिन्हा कहते हैं, 'मैं इलाहबाद से हूं' फिर थोड़ा रुककर वह कहते हैं, 'क्यों सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इलाहबाद से हैं क्या ?' दोनों के बीच चलने वाली लड़ाई जगजाहिर है) (photo-facebook)
-
सुषमा स्वराज: शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, 'सुषमा स्वराज के जैसे उदास क्यों खड़े हो।(photo-facebook)
-
फारुख अब्दुल्ला पर बोलते हुए कहा, 'फारुख अब्दुल्ला से सीखो, बाइक राइड में बाइक की नहीं लड़की की इंमोर्टेंस होती है। यह जोक 1997 के मामले का है। तब शबाना आजमी और जम्मू कश्मीर के तब के सीएम फारुख अब्दुल्ला ने लंदन में एक ईवेंट को प्रमोट करने के लिए बाइक राइड की थी।(photo-facebook)
-
स्मृति ईरानी: उन्होंने कहा, 'मैंने स्मृति ईरानी के बाद सीरियल देखना बंद कर दिया', ऊमा भारती पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'अरे ऊमा भारती देखिए आपके भाषण का रिकॉर्ड टूट रहा है।'(photo-facebook)
ऊमा भारती: वे कहते हैं, 'अरे ऊमा भारती देखिए आपके भाषण का रिकॉर्ड टूट रहा है।'(photo-facebook) -
दिल्ली पुलिस: DP को शामिल करते हुए कहा गया, 'हम दिल्ली पुलिस हैं, हम समझते नहीं, समझाते हैं। चाहे तो आपवालों से पूछ लो।'(photo-facebook)
-
मनीष सिसोदिया: शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, 'तुम क्या कह रहे हो? मनीष सिसोदिया को 45 साल हो गए शादी किए हुए, उनको तो समझ नहीं आया।'(photo-facebook)
केजरीवाल-जंग के बीच की लड़ाई: शत्रु ने कहा, 'बच्चा हो, बाप हो या आप हो, जंग की नो एंट्री।(photo-facebook) -
ऑड-ईवन: पत्नी कहती है, 'आपने कहा था हमारे दो बच्चे होने के बाद हम दो गाड़ियां भी लेंगे- एक ऑड और एक ईवन।'(photo-facebook)
-
सोमनाथ भारती: 'एक आदमी शादी के बाद खुश नहीं हो सकता। या तो वह खुश होगा या फिर शादीशुदा।'(photo-facebook)
