दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सोर्सेज- जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे ‘केजरीवाल गुफा’ कह सकते हैं। वहां कोई कैमरा, सीसीटीवी नहीं लगा है। केजरीवाल अपनी ज्यादातर ‘सीक्रेट डीलिंग’ इसी कमरे में करते हैं। इस कमरे में जाने की इजाजत बहुत कम लोगों को है।’ बता दें कि गुरमीत राम रहीम ने भी अपने आश्रम में एक गुप्त गुफा बना रखी थी, जहां बहुत ही कम लोगों को जाने की इजाजत थी। राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद छानबीन के दौरान इस बात का पता चला था। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल द्वारा जज लोया की हत्या मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेने पर भी तंज कसा। उन्होंने सीएम केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी? चीफ सेक्रेटरी को वहां क्या अमित शाह ने बुलाया था? आपके विधायकों का दिमाग क्या अमित शह ने हैक कर लिया था? आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिए थे? जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो जुल्मी है अमित शाह।’ जज लोया का मामला उठाने पर कपिल मिश्रा बोले कि ‘रात को घर बुलाकर मुख्य सचिव को धोया, पकड़े जाने पर रोते हो कहां गया जज लोया।’
Sources – जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे “केजरीवाल की गुफा” कह सकते हैं।
वहाँ कोई कैमरा, CCTV नहीं।
केजरीवाल अपनी ज्यादातर “सीक्रेट डीलिंग” इसी कमरे में करते हैं।
बहुत कम लोगों को इजाजत है इस कमरे में जाने की।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी?
CS को वहाँ क्या अमित शाह ने बुलाया था?
आपके विधायको का दिमाग क्या अमित शाह ने हैक कर लिया था?
आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिए थे?
जब बचने की ना दिखे कोई राह
तो बोलो ज़ुल्मी है अमित शाह@ArvindKejriwal https://t.co/ag5uG2tZXz— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
रात को घर बुलाकर मुख्य सचिव को धोया
पकड़े जाने पर रोते हो कहाँ गया जज लोया@ArvindKejriwal— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2018
मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है, अपनी कठपुतली पुलिस को आगे करने के बजाय मोदी जी को ख़ुद आगे आना चाहियेये ड्रामा कराना बंद करो pic.twitter.com/8fnouiHSek
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2018
भाजपाईयों तुम्हारी इस कायरना कार्यवाही को पूरा देश देख रहा है, दिल्ली पुलिस ने हत्या,लूट बलात्कार के मामलों में कब ऐसी कार्यवाही की?वक़्त आने पर आम आदमी तुमको जवाब देगा,
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2018
एक मुख्य मंत्री के घर में मोदी सरकार के इशारे के बग़ैर पुलिसिया दादागिरी नही चल सकती, हमारे मंत्री, आशीष खेतान और उनके सहयोगियों पर हमला करने वालों का विडीओ साक्ष्य होने के बावजूद दिल्ली पुलिस धृतराष्ट्र बनी है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2018
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है मोदी सरकार: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर AAP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। AAP के राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट किया, ‘एक मुख्यमंत्री के घर में मोदी सरकार के इशारे के बगैर पुलिसिया दादागिरि नहीं चल सकती। हमारे मंत्री, आशीष खेतान और उने सहयोगियों पर हमला करने वालों का वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद दिल्ली पुलिस धृतराष्ट्र बनी है। मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है, अपनी कठपुतली पुलिस को आगे करने के बजाय मोदी जी को खुद आगे आना चाहिए। ये ड्रामा कराना बंद करो।’ उन्होंने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपाइयों तुम्हारी इस कायराना कार्रवाई को पूरा देश देख रहा है। दिल्ली पुलिस ने लूट बलात्कार के मामलों में कब ऐसी कार्रवाई की? वक्त आने पर आम आदमी तुमको जवाब देगा।’
