स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डॉयल को भारतीय रिजर्व बैंक से अपना प्रीपेड वॉलेट पेश करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे रिजर्व बैंक से छह सितंबर 2016 का एक पत्र मिला है जिसमें उसे सेमि-क्लोज्ड प्रीपेड पेमेंट सेवा चलाने और उसके साधन जारी करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

इस मंजूरी को व्यापक तौर पर समझाते हुए कंपनी ने कहा कि इसके बाद कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं को भुगतान समाधान करने की स्थिति में आ जाएगी जो हमारी लेन-देन सेवा का ही हिस्सा है।

इससे प्रयोक्ताओं को आसान भुगतान सुविधा देने में मदद मिलेगी। जस्ट डायल ने बताया कि इसके लिए उसे पांच मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक को कुछ आवश्यक रपटें जमा करानी होंगी।