राजस्थान के मंत्री के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय महिला पर शनिवार को दिल्ली में एक सड़क पर स्याही से हमला किया गया। पूरे ममाले पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में महिला ने कहा कि यह हमला तब हुआ जब वह अपनी मां के साथ दक्षिण- पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज रोड़ पर जा रही थीं और अचानक से आए दो लोगों ने उस पर नील रंग का लिक्विड फेंक कर भाग गए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘तू मानेगी नहीं? केस क्यों नहीं वापस ले रही है।’ पुलिस, पीड़िता को दिल्ली एम्स के ट्रौमा सेंटर ले गई, जहां उसकी जांच की गई।

पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस (दक्षिण पूर्व) की डीसीपी ईशा पांडे ने कहा, “ नीला लिक्विड प्रथम दृष्टि में स्याही लग रहा है। शाहीन बाग थाने में आईपीसी की धारा 195 ए (किसी भी व्यक्ति को झूठे सबूत देने के लिए धमकी देना), 506 (आपराधिक धमकी), 323 (किसी को चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत  एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।

बता दें, महिला ने राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में रेप का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मंत्री के बेटे रोहित जोशी को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी थी, लेकिन रोहित घर पर नहीं मिला। वहीं, रोहित कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुआ था।

रविवार को दिल्ली महिला आयोग ने महिला पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस हमले को लेकर एक अन्य एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं, महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक लड़की ने राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। दिल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर कुछ पदार्थ फेंक दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए लिखा कि अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह, उसे गिरफ्तार कीजिए। मैं महिला पर हमला करने के लिए एफआईआर दर्ज करने को लेकर एफआईआर दर्ज करने के नोटिस जारी कर रही हूं।