दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मेघालय में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा वेश्यालय चलाए जाने और बम बनाए जाने के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी मनीष सिसोदिया और बीजेपी पर तंज कस रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी मेघालय प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी नेता वेश्यालय चलाते पकड़े जा रहे हैं। उनके घर से बम बनाने का सामान मिल रहा है। गुजरात में इनके घरों में नक़ली शराब की फ़ैक्टरियाँ चल रहीं हैं। कोई स्कूल अस्पताल की बात करे तो जेल भेजो। वेश्यालय चलाए, बम बनाए तो बीजेपी में भेजो। बीजेपी देश को किधर ले जा रही है?”
मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए मध्य प्रदेश में सड़क खराब होने पर खटिया पर शव ले जाने वाले मुद्दे पर भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी मॉडल हरेक राज्य में जानलेवा साबित होने की एक नई मिसाल कायम कर रहा है। बीजेपी नेताओं को इन सड़कों को विश्वस्तरीय कहते हुए शर्म आनी चाहिए।”
मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी ट्वीट कर मजे ले रहे हैं। सिसोदिया पर तंज कसते हुए प्रशांत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या शिक्षा मंत्री हैं आप, जो दूसरो को खासकर बीजेपी को ही भला बुरा बोलते रहते हो। इसे ही दो कौड़ी की राजनीति बोलते है। राजनेता देश की जनता के लिए कदम उठता है, किसी की आलोचना में समय बर्बाद नहीं करता। क्या यही शिक्षा है आपकी?”
चन्दन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ऐसा कोई गैरकानूनी काम नहीं जो बीजेपी ने किया नहीं। झूठ हो,अफवाह हो, बलात्कार हो, बच्चा चोरी हो, वेश्यालय हो, नकली नोट हो, बैंक फ्रॉड हो, आतंकवादी को पार्टी सदस्य बनाना हो, धार्मिक नफरत फैलाना हो।”
वहीं आजाद सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “उत्तर पश्चिम दिल्ली की सड़क देख लो। यहां तो गोली की रफ्तार से एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचा देती होगी। लंदन, अमेरिका सबकी सड़क फेल है, यहां के आगे। 2019 से अभी तक यहां की जनता घटिया सड़क को झेल रही है।”