उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक आईपीएस अधिकारी का घर ही गैरकानूनी गतिविधियों का अड्डा बन गया। पुलिस अधिकारी द्वारा किराए पर दिया घर पिछले दो सालों से इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का अड्डा बना हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब में स्थित आईपीएस अधिकारी के घर में चल रही गैर कानूनी गतिविधियों का पर्दाफाश 9 मई को उस वक्त हुआ जब सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISE) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साउथ अफ्रीका की एक महिला नोमसा (24) को 24.7 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा। CISE ने महिला को जिस तरह के ड्रग के साथ पकड़ा उससे साउथ ईस्ट एशिया और यूरोप में इस्तेमाल होने वाली दवाएं बनाई जाती थीं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी ने सोमवार (21 मई, 2019) को इस बात की जानकारी दी।

खबर के मुताबिक गैरकानूनी कारोबार का धंधा नाईजीरिया मूल की महिला द्वारा चलाया जा रहा था। महिला पिछले साल नवंबर में देश छोड़कर जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक जिस घर में गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम दिया वह एक एजेंट के जरिए किराए पर दिया गया। एनसीबी अधिकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी को भनक तक नहीं लगी कि उनका घर गैर कानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि गैर कानूनी धंधे में एक पूरा गिरोह संलिप्त था जो साउथ अफ्रीका में कई क्षेत्रों से मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। गिरोह बाद में इसे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव में नशीली दवाओं के विक्रेताओं को बेचता था।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) एसके झा ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘गैर कानूनी गतिविधि की जानकारी उस वक्त लगी जब सीआईएसएफ ने हिरासत में ली गई नाइजीरियाई महिला से मिली जानकारी को साझा किया।’ जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि महिला करीब बीस दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थी।