दिल्ली की शराब नीति की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी-आप का झगड़ा बढ़ता दिख रहा है। सोमवार शाम बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल पर एक पैरोडी वीडियो ट्वीट किया। इसमें कुछ सवालों के जरिये उन पर तंज कसा गया है। वीडियो में केजरीवाल की तरह का एक शख्स दिखाया गया है, जिसने मफलर लपेटा है। उनके पीछे एक चमचानुमा आदमी है।
वीडियो की शुरुआत में न्यूयार्क टाइम्स की खबर का जिक्र होता है। बीच-बीच में वो रेवड़ी बांटते और खाते भी दिखते हैं। क्लिप केजरीवाल को रेवडीवाल बताकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुफ्त उपहार पर तंज कसती है। फिर सामने बैठे कुछ लोगों को बारी बारी से केजरीवाल नुमा शख्स से सवाल पूछते दिखाया जाता है। इसमें वो दिल्ली सरकार की बिजली-पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को लेकर सवाल करते हैं। फिर उन्हें नसीहत देते हैं। बीच-बीच में पीछे से गोलमाल है भाई सब गोलमाल है बजता है।
वीडियो हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई जांच कर रही है। आप का कहना है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। पार्टी का दावा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा।
गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है।
रेवड़ीवाल है, भाई सब गोलमाल है। pic.twitter.com/4IgumCWieA— BJP (@BJP4India) August 22, 2022
ध्यान रहे कि एक्साइज विवाद में बीते दिन मनीष सिसोदिया ने रविवार को नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सीबीआई के राजनीतिकरण पर चर्चा की गई थी। पलटवार में बीजेपी की आईटी सेल ने पैरोडी वीडियो जारी कर दिया। फिलहाल आप और बीजेपी के बीच की लड़ाई और ज्यादा तीखी होती दिख रही है।
बीजेपी दिल्ली के सीएम को बताया आबकारी घोटाले का किंगपिन बता रही है। भाजपा ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले के सरगना हैं। उधर मनीष सिसौदिया ने पारा तब ऊपर चढ़ा दिया जब उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ज्वाइन करने पर उनके खिलाफ चल रहे सारे आरोप वापस लेने का आश्वासन दिया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त थे, जबकि COVID से प्रभावित लोगों को उनकी सहायता की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि हथकड़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब आ रही है। अनुराग ठाकुर ने भी केजरीवाल की रेवड़ी को लेकर उनकी तीखी आलोचना की थी। उधर दिल्ली के सीएम बराबर गुजरात में जाकर लोगों को फ्री देने का वायदा कर रहे हैं।