देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है, लेकिन ऐसे में एक यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर फ्री में पेट्रोल-डीजल देने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल फ्री में भरवाने वालों की भीड़ लग गई। और लोग बारी-बारी से पेट्रोल-डीजल भरवाकर जा रहे हैं। यह नजारा देख कर हर कोई हैरान था कि आखिर यह युवक ऐसा क्यों कर रहा है। पेट्रोल-डीजल फ्री भरवाने के पीछे आखिर क्या वजह है।
लोगों को इस बात को लेकर भरोसा नहीं हो रहा था कि एक तरफ पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा चुकी है। वहीं इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल फ्री में क्यों मिल रहा है, लेकिन इसके पीछे असल कहानी है, इसको भी आप लोग जान लीजिए।
दरअसल, यूटयूबर ने एक वीडियो शूट किया और वीडियो में ग्राहकों को फ्री पेट्रोल-डीजल का ऑफर किया था। उसने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद ग्राहक पेट्रोल पंप पर पहुंचने लगे और फ्री में पेट्रोल-डीजल भरवाने लगे। यूटयूबर के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए ऑफर कर रहा है। पहले तो लोगों को यह लगा कि युवक मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई। यूट्यूबर के अनुसार उसने एक लाख रुपये का पेट्रोल फ्री में भरवाया है।