दिल्ली वाले अब जिम व पार्क में जाकर योग और कसरत कर सकेंगे। शादी समारोह में अब 50 मेहमान आ सकेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) ने शनिवार को इन गतिविधियों को भी मंजूरी देने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश 28 जून की सुबह 5 बजे से लागू होंगे और 5 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के मुताबिक दिल्ली में बने निषेध क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह यह व्यवस्था लागू होगी। इसके अतिरिक्त डीडीएमए ने बैंक्वेट हॉल व शादी हॉल के प्रयोग की भी अनुमति दी है। इन जगहों पर कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए गतिविधियों की अनुमति होगी। अगर किसी भी जगह पर तय नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों की प्रति सभी जिलों के उपायुक्तों को भेजी गई हैं।

आदेशों में कहा गया है कि दुकानें, मॉल, मार्केट, मार्केट कॉम्पलैक्स, साप्ताहिक बाजार, रेस्तरां, बॉर, पब्लिक पार्क, मंदिर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शादि मंडप आदि जहां पर लोगों को अनुमति दी जाएगी, उन जगहों पर दो गज की दूरी व मास्क लगाने के प्रावधान का सख्ती से पालन किया जाए। स्थानीय संगठन व एसोसिएशन को इस व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलों पर थूंकने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे।

इन मामलों में सीधे तौर पर क्षेत्रीय दंडाधिकारी व पुलिस उपायुक्तों को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों को संक्रमण ?से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यक्रम भी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले इस साल सबसे कम दर्ज किए गए हैं। शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। दिल्ली में इस समय कुल 1598 सक्रिय मामले हैं जबकि प्रतिबंधित क्षेत्र 1817 हैं। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे।

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर संक्रमण की दर 0.12 फीसद दर्ज की गई है। इस दौरान 158 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं। शनिवार दिल्ली में 72920 संक्रमण की जांच की गई थी। वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पिछले सभी रेकार्ड को तोड़ते हुए शनिवार दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगा। शनिवार 2,05,170 लोगों को यह टीका लगा है। शुक्रवार रिकॉर्ड 1.66 लाख लोगों टीका लगाया गया था।