दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी कर मांग की है कि छठ पूजा वाले दिन ड्राई डे होना चाहिए। उनका कहना है कि ये आस्था का पर्व है और शराब की दुकानों पर ताले लगाने से सरकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि उनका ये सुझाव सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आया। लोगों का कहना था कि पहले महाराष्ट्र, यूपी और हरियाणा की सरकारों से तो ऐसा करने के लिए कहिए।
किशोरी लाल नाम के यूजर का कहना था कि करंसी पर गणेश जी की फोटो लगाने की केजरीवाल की मांग को बीजेपी ऐसे काउंटर करेगी। दयनीय हालात हैं। एक का कहना था कि आप छठ पूजा पर शराब बंदी करने को कह रहे हो। लेकिन उनका क्या जो इस त्यौहार को नहीं मनाते। आपको पता होना चाहिए कि अगर 1 दिन लिए शराब की दुकानों को बंद करने की घोषणा करेंगे तो लोग 1 दिन पहले ही घर में स्टॉक जमा कर लेंगे।
एक यूजर ने पूछा कि ऐसी मांग का फायदा क्या है। तो एक का कहना था कि आप अपनी इच्छा को दूसरों पर क्यों थोप रहे हैं। आप पूजा करना चाहते हैं तो ये आपकी पसंद है। लेकिन दूसरों को शराब पीने से रोकना कहां की समझदारी है। कम से कम उन्हें तो अपने वक्त को अच्छे से गुजारने से मत रोकिए।
आदेश गुप्ता से एक शख्स का कहना था कि आप एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जिसकी सरकार केंद्र में है। कृपया शराब को नारकोटिक्स की कैटेगरी में डलवाने का काम करिए, क्योंकि दोनों ही चीजें सेहत पर खराब असर डालती हैं। एक का कहना था कि कोई किसी को जबरन तो शराब नहीं पिला रहा। फिर ऐसी मांग का क्या मतलब है।