दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों में कोरोना टीका लगवाने की सुविधा देने का फैसला किया है। सोमवार को इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी गई। दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने और लोगों को सुलभता से एहतियाती खुराक मिल पाना इसका उद्द्ेश्य है। यहां भी लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका लगाया जाएगा। इस पहल पर उपमुख्यी मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में हमने टीकाकरण के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है।
राजधानी में हमने ‘मिशन मोडह्ण में टीकाकरण अभियान चलाया है जिसका नतीजा ये है कि ज्यादातर आबादी को वैक्सीन की पहली व दूसरी खुरीक दी जा चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ लोगों को दूसरी खुराक और ज्यादातर लोगों को नई जोड़ी गई एहतियाती खुराक देना बाकि है। इस दिशा में मोहल्ला क्लीनिकों में टीका केंद्र बनाने की शुरुआत की जा रही है ताकि सभी को एहतियाती खुराक देने व पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सिसोदिया ने कहा कि इसके लिए हर मोहल्ला क्लीनिक में एक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त किया जाएगा जो टीकाकरण का काम करेगा व इसके लिए मोहल्ला क्लिनिक उन्हें टीकाकरण के लिए पर्याप्त उपलब्ध की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिकारियों को संबंधित कार्य को जल्द पूरा करने और मोहल्ला क्लीनिकों में टीका केंद्र को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोविड वैक्सीन की पहली खुराक, दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक सहित अह तक यहां 3.49 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
कोरोना के 7793 नमूनों के परीक्षण पर 628 नए मामले, संक्रमण दर 8.06 फीसद
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 628 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 8.06 फीसद दर्ज रही। रविवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना की रपट जारी नहीं की। जबकि शनिवार को कोरोना के 666 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 7.8 फीसद रही थी। शनिवार को 6 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1447 नए मामले थे, संक्रमण दर 5.98 फीसद रही थी। इस दिन इस बीमारी से केवल एक मरीज की जान गई थी।
एकत्रित नमूनों में ओमीक्रान के बीए.5 उप-स्वरूप की मौजूदगी
मध्य, दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली से मई और 16 जून के बीच एकत्रित कुछ नमूनों में ओमीक्रान का बीए.5 उप-स्वरूप पाया गया है।
मध्य और दक्षिण पूर्व दिल्ली से लिए गए नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, उनमें से करीब पांच प्रतिशत में बीए.5 उप-स्वरूप होने की पुष्टि हुई है।वहीं दक्षिण दिल्ली से लिए गए करीब दो प्रतिशत नमूनों में इसकी मौजूदगी मिली। अधिकतर नमूनों में ओमीक्रान के बीए.2 उप-स्वरूप के होने का पता चला।