केंद्र के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कटाक्ष किए जाने के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता को सबसे पहले ‘फोटो फ्रेम’ और ‘झाड़ू ड्रामा’ से बाहर निकलना चाहिए और फिर देश की वास्तविकताओं के बारे में बात करनी चाहिए।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल जैसे व्यक्ति झाड़ू के साथ ड्रामा करते हैं और होर्डिंग के फोटो फ्रेम में फंसें हुए हैं। उनको पहले इस चरण से बाहर निकलना चाहिए और फिर वे इसको लेकर आलोचना कर सकते हैं कि वास्तविकता क्या है।’’
वह पर्यावरण भवन की आधारशिला समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ पर परोक्ष निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारत के निर्माण (मेकिंग इंडिया) के बिना यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता।
केजरीवाल ने कहा कि ‘मेक इंडिया’ के लिए उसी तरह की जनहितैषी नीतियों की जरूरत है, जैसी आप सरकार ने शुरू की थीं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी संरचना, पानी, न्याय और सुरक्षा के क्षेत्र में निवेश करने पर भी जोर दिया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सुरक्षा, न्याय और बुनियादी संरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए ‘मेक इंडिया’ होना चाहिए। जनता हमारी सर्वश्रेष्ठ पूंजी है। उन पर निवेश कीजिए और दुनिया हमारे पीछे चलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार की जनहितैषी बिजली नीति ‘मेक इंडिया’ की ओर एक कदम है।’’