भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार (30 मई) को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बटला हाउस मुठभेड़ मामले में बयानों को लेकर सोनिया गांधी और पार्टी के नेताओं से माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘ताजा खुलासे में बटला हाउस मुठभेड़ के आईएस के साथ संबंधों को लेकर हुए ताजा खुलासे के मद्देनजर भाजपा चाहती है कि कांग्रेस अध्यक्ष और उनके सहयोगी देश से माफी मांगे।’
प्रदर्शकारी नेताओं में भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी, उदित राज, मीनाक्षी लेखी और विजय गोयल को कांग्रेस मुख्यालय 24 अबकर रोड के पास रोक दिया गया। कई प्रदर्शनकारियों को उस समय रोका गया जब वे अवरोधक को गिराने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें बाद में संसद मार्ग थाने ले जाया गया। पिछले सप्ताह कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 2008 की बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताकर विवाद उत्पन्न कर दिया था। उन्होंने इस बारे में केंद्र सरकार से न्यायिक जांच कराने की मांग की थी।