दिल्ली नगर निगम :एमसीडी: के 13 वार्डों में हुए उपचुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आप ने पांच सीटें जीती हैं और पार्टी का कहना है कि अब उसका अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले निकाय चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करना है। बहरहाल, पार्टी ने स्वीकार किया कि नतीजे उसके अनुमान के मुताबिक बहुत ‘‘जबर्दस्त’’ नहीं रहे और वह इसके लिए जिम्मेदार कारणों की जांच करेगी।

पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘एमसीडी में भाजपा और कांग्रेस ने शासन किया है। बाहरी आप ने उपचुनाव में अधिकतम सीटें जीती हैं। विश्वास जताने के लिए शुक्रिया दिल्ली। अब एमसीडी चुनाव में सभी सीटें जीतनी हैं।’’ तेरह वार्डों में हुए उपचुनाव में आप ने मटियाला, तेहखंड, नानकपुरा, विकास नगर और बल्लीमारान सीट से जीत दर्ज की है।

आंकड़ों में बढ़त शुरू होते ही आप के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा, ‘‘इन उपचुनावों में आप सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आई है। इसका मतलब है कि यह भाजपा और कांग्रेस से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह हमारा पहला चुनाव था और सीखने के लिहाज से बहुत बढ़िया अनुभव है।’