एलजी के घर राजनिवास में जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया जहां पांच दिन से धरने पर बैठे हैं, वहीं मंत्री सत्येंद्र जैन चार दिन भूख हड़ताल पर हैं।केजरीवाल का कहना है कि जब तक उपराज्यपाल हस्तक्षेप कर दिल्ली में आईएएस अफसरों की हड़ताल खत्म नहीं कराते तब तक वह धरने से डिगेंगे नहीं। उधर भूख हड़ताल पर बैठे मंत्रियों का चेकअप करने वाली टीम यह देखकर हैरान रह गई कि चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे सत्येंद्र जैन का वजन कैसे 1.2 किलो बढ़ गया। जिस पर उनकी भूख हड़ताल पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल धरना शुरू होने के बाद से चिकित्सकों की टीम रोजाना सत्येंद्र जैन और मनीष सिसौदिया का हेल्थ चेकअप कर रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार(15 मई) को भूख हड़ताल के चौथे दिन चिकित्सकों ने मंत्री सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो वजन एक किलो दो सौ ग्राम बढ़ा मिला।दैनिक भाष्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम चेकअप के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 80.3 किलो था, जबकि शुक्रवार दोपहर चेकअप के दौरान यह वजन 81.5 किलोग्राम दर्ज हुआ।हालांकि मंत्री के स्टाफ ने सिर्फ तीन सौ ग्राम वजन बढ़ने की बात स्वीकार की है। जबकि चिकित्सकों का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति का वजन घट सकता है या फिर बराबर रह सकता है, मगर बहुत अधिक पानी पीने पर भी वजन बढ़ नहीं सकता।
उधर आप विधायकों की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को आवास घेरने की योजना बनाई गई।केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर घेराव की बात कही।केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री को दस लाख लोगों के हस्ताक्षर का मांगपत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्लीवासियों की फिक्र नहीं है, जिससे वह राज्य सरकार की कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
