फर्जी डिग्री मामले में दो दिन पहले तक मजबूती से अपने नेता के साथ खड़ी आम आदमी पार्टी ने पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर से दूरी बनाते हुए कहा कि यह मामला आंतरिक लोकपाल के पास भेजा गया है। उनकी रपट आने के बाद ही अगला कदम तय होगा। साथ ही पार्टी ने एक बार फिर दोहराया है कि वह भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और राम शंकर कठेरिया की शैक्षणिक योग्यता में कथित अनियमितता के मामले को उठाएगी।
पार्टी ने संसद में स्वच्छ राजनीति की बात करने वाली मोदी सरकार में ही 30 फीसद मंत्रियों के दागी होने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। सोमनाथ भारती के मामले को पारिवारिक मसला कह कर पार्टी ने उस पर फिलहाल चुप्पी साध ली है।
आप नेता व पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी पर घिर चुकी पार्टी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तोमर से नाराज हैं और उनके मामले को पार्टी के अंदरूनी लोकपाल के पास भेज दिया है। हालांकि घोषित तौर पर उन्हें निकालने की बाबत तो कोई बात नहीं हुई है। लेकिन पार्टी ने संकेत जरूर दिए हैं कि अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनकी प्राथमिक सदस्यता खारिज कर उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि तोमर के मामले में दिल्ली पुलिस जो भी जांच कर रही है वह करे हमने भी अपने स्तर पर मामले की पड़ताल का फैसला किया है और मामले को हमने पार्टी के अंदरूनी लोकपाल के पास भेज दिया है। लेकिन हम यह भी देखना चाहेंगे कि क्या केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया की फर्जी शैक्षणिक योग्यता की जांच कर रहे पुलिस आयुक्त इतना ही उत्साह दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अलग-अलग मपदंड नहीं हो सकते। हम ईरानी और कठेरिया की कथित शैक्षणिक असंगतियों के मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने पुलिस से इन मामलों मे भी जांच करने की मांग की।
सिंह ने एक बार फि र भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि हम केंद्र से मांग करते हैं कि वह आप को वोट देने की वजह से दिल्लीवालों क ो सजा न दे। सिंह ने कहा है कि स्मृति व कठेरिया सहित भाजपा के वे नेता भी पार्टी के निशाने पर होंगे जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं। भाजपा को परोक्ष चेतावनी देते हुए सिंह ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। जितनी तेजी पुलिस ने इस मामले में दिखाई है उतनी क्या अपराध के दूसरे मामलों में दिखाई जा रही है? उन्होंने पूछा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए त्वरित अदालतें कहां हैं?
करोल बाग मध्य के विधायक विशेष रवि और दिल्ली कैंट के विधायक सुरेंदर सिंह जैसे नेताओं के खिलाफ आ रही शिकायतों का पार्टी ने स्वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि हम तो जिसके भी खिलाफ शिकायत होगी उसकी पूरी जांच करेंगे। उन पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन बाकी पार्टियां अपनी बताएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने पहले भाषण में स्वच्छ राजनीति की बात कही थी। लेकिन उनकी कैबिनेट में 30 फीसद मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। हालांकि पार्टी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या वह तोमर की कानूनी सहायता वापस ले रही है या नहीं। साथ ही सोमनाथ भारती के मामले को संजय सिंह ने पारिवारिक मसला करार देते हुए कहा कि वे लोग आपस में बातचीत के जरिए इसे हल करने में लगे हैं।
पार्टी ने निगम की दुर्दशा के लिए भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ही निगम को चला रही है। केंद्र की वजह से सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं मिल पाता। आप नेता व दिल्ली के अगुआ दिलीप पांडेय ने केंद्र के स्वच्छता अभियान पर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में चौतरफा गंदगी है। फोटो खिंचवाने वाले सफाई अभियान से नहीं झाड़ू उठाने से सफाई होगी। दिलीप ने कहा कि निगम कर्मचारियों को भी यह सच मालूम होना चाहिए कि अगर उनके घर में दो जून की रोटी नहीं बन पा रही है तो उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। दिलीप ने कहा कि शनिवार से पूरी दिल्ली में सफाई अभियान चलाया जाएगा।