केंद्र पर सीधा हमला करते हुए आप नीत दिल्ली सरकार ने समूची राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार को काम करने दें।
भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के कामकाज में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप का उल्लेख करते हुए आप सरकार ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसपर लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री सर, कृपया दिल्ली सरकार को काम करने दें। दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है।’’
यह पोस्टर समूचे शहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपराज्यपाल को पत्र लिखने के तुरंत बाद लगाया गया है। उस पत्र में केजरीवाल ने जंग पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के इशारे पर डीसीडब्ल्यू को पूरी तरह से निष्क्रिय बना दिया गया।