आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए बजट में 526 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने को ‘उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन’ बताते हुए भाजपा ने कहा कि वह केजरीवाल सरकार के इस कदम के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज कहा, ‘‘दिल्ली एक छोटा राज्य है। यहां विज्ञापन और प्रचार-प्रसार के लिए इतने बड़े बजट की जरूरत नहीं होती। इससे पहले के साल में 23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। परंतु इस सरकार ने 2200 गुना की बढ़ोतरी करते हुए इसे 526 करोड़ रुपये कर दिया। हमारा सवाल है कि इतनी बड़ी राशि के प्रावधान की जरूरत क्यों पड़ी?’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हमने उप राज्यपाल के दखल की मांग की है। उनको इसका संज्ञान लेना चाहिए। सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए जो भी लोकतांत्रिक तरीका होगा उसे हम अपनाएंगे। आगे हमारे पास अदालत जाने का विकल्प भी खुला है और हम इस पर विचार करेंगे। आखिरकार यह उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का मामला है।’’
बीते गुरुवार को उपाध्याय के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट के मुद्दे पर दखल की मांग की थी।
भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल सरकार अपने ‘महिमामंडन’ के लिए दिल्ली की जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है। उपाध्याय ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के विज्ञापन मुंबई, बेंगलूर और दूसरे जगहों के अखबारों में दिए जा रहे हैं। आखिर इसकी क्या जरूरत है। ये लोग दिल्ली की जनता के पैसे का इस्तेमाल अपनी महिमांडन करने के लिए कर रहे हैं। इससे इस सरकार के इरादे पर सवाल खड़ा होता है।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह कितनी अजीब बात है कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि नगर निगमों को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन अपने महिमामंडन के लिए 526 करोड़ का प्रावधान कर देते हैं। इसका जवाब उनको देना होगा। इतनी बड़ी राशि में दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं के लिए काफी कुछ किया जा सकता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व की शीला सरकार ने सचिवालय में 98 कर्मचारियों के साथ 15 साल तक शासन किया। परंतु इस सरकार ने सचिवालय में करीब 200 कर्मचारी रखे हैं। अपने लोगों की नियुक्ति की गई है और उन्हें प्रथम श्रेणी के बराबर वेतन दिए जा रहे हैं। रेडियो विज्ञापन पर हर महीने करोड़ों रुपये बहाए जा रहे हैं।’’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बजट में इजाफे को लेकर ‘अपना गुणगान करने को लेकर’ भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ अपनी तारीफ करने के प्रयास में रहते हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में बढ़ोतरी के नाम पर अपना गुणगान कर रहे हैं। इनके सरकार में आने के बाद से इन दोनों क्षेत्रों में कोई सुधार नहीं हुआ है। जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।’’