भाजपा ने आज यह कहते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला किया कि आम आदमी पार्टी अपनी विश्वसनीयता गंवा चुकी है क्योंकि लोगों ने जिन उम्मीदों को लेकर उसे चुना था, वे चकनाचूर हो गयीं।

दिल्ली भाजपा के नये प्रभारी पार्टी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आलोचना की यह कहते हुए खिल्ली उड़ायी कि ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’ यानी केजरीवाल की प्रधानमंत्री से कोई तुलना ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जनसंघ के दिनों से ही भाजपा का पुराना गढ़ है और पार्टी उसे पुनर्स्थापित करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेगी, वैसे भी दिल्ली के तीन नगर निगमों में भाजपा का शासन है और यहां की सातों लोकसभा सीटें भाजपा के पास है।

जाजू ने कहा, ‘‘लोग आप सरकार से आजिज आ गए हैं और नाखुश हैं। उन्हें उसका कामकाज देखने के बाद अहसास हो गया है कि आरोप-प्रत्यारोप की लंबी राजनिति संभव नहीं है…. विकास के लिए एक दिशादृष्टि की जरूरत है और ऐसे कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए क्षमता की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो गयी हैं। लोगों ने उससे जो उम्मीदें और आकांक्षाएं लगा रखी थीं, वे चकनाचूर हो गयीं।’’

जाजू को कल दिल्ली भाजपा का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने प्रभात झा का स्थान लिया है जो अब पंजाब और हरियाणा में पार्टी के मामले संभालेंगे। दिल्ली सरकार के 526 करोड़ रूपए के विज्ञापन बजट पर जाजू ने चुटकी ली कि किसी भी मुख्यमंत्री ने विज्ञापन पर इतना खर्च नहीं किया। उनके बिजली बिल ने भी रिकॉर्ड बनाया।