क्‍या भारतीय जनता पार्टी गुंडों की पार्टी और आम आदमी पार्टी पढ़े-लिखे देशभक्तों की पार्टी है? इसे लेकर आप एक सर्वे कराने जा रही है। इस बारे में बात करते हुए आप विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले दिनों में देश में जहां भी हिंसा हुई है, उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। हाल ही में दिल्ली में बुल्डोजर को लेकर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है उन्हीं की अगुआई में ये गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुए हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले कई महीनों से हम देख रहे हैं कि देशभर में अलग-अलग तरह की हिंसा और गुंडागर्दी भाजपा के नेता करवा रहे हैं। अब धीरे-धीरे लोगों के मन में भी ये सवाल उठने लगा है कि जहां पर भी बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता होते हैं वहीं गुंडागर्दी होती है महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है। हिंसा होती है दंगे होते हैं। इसे लेकर हम एक सर्वे कराने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया, मिस्ड कॉल और आईवीआर सबके माध्यम से होगा।”

उन्होंने बताया, “इस सर्वे में देश के लोगों से पूछा जाएगा कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी गुंडों और लफंगों की पार्टी है। इसमें आम आदमी पार्टी को लेकर भी जनता की राय पूछी जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि क्या उन्हें लगता है कि आप पढ़े-लिखे और देशभक्त लोगों की पार्टी है क्योंकि आज देशभक्त लोगों के सामने यही दो विकल्प हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जो गुंडागर्दी और मार-पिटाई करती है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो स्कूल बनाती है अस्पताल बनाती है, बिजली देती है पानी देती है।”

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद बुल्डोजर को लेकर क्या बोलीं आतिशी
वहीं, जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब ऑर्डर आ गया था तो जो बुल्डोजर चला है उस पर भी जवाब दिया जाए। इस पर आतिशी ने कहा, “भाजपा शासित एमसीडी को तो बहुत बातों पर जवाब देना है। उसे इस बात पर जवाब देना है कि 15 साल से एमसीडी में भाजपा की सरकार है। किसने किया ये गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन? मैं बताती हूं किसने करवाया, ये भाजपा के नेताओं ने करवाया है। गैरकानूनी निर्माण पर पैसा खाया। पार्षदों की जेबें भरी हुई हैं उनके महल बने हैं इस गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन के पैसे से। जिन लोगों ने ये गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन करवाया है उन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।”