तमिलनाडु में खुले ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर दिल्ली सरकार जल्दी ही ‘आम आदमी कैंटीन’ शुरू करने जा रही है, जिसमें लोगों को पांच से 10 रुपए में पोषक भोजन मिल सकेगा। ऐसी पहले कैंटीन के दो महीने के भीतर खुलने की योजना है।

इस संबंध में दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज मंजूरी दे दी। हालांकि योजना के लिये सबसिडी पर कितना खर्च आएगा इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

डीडीसी के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पोषक भोजन की बात करें तो वर्तमान में गरीबों के पास बहुत सीमित विकल्प हैं। उन्हें अकसर ऐसे भोजन पर निर्भर रहना पड़ता है जो अस्वास्थ्यकर और महंगा होता है।’’

खेतान ने हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत काम करने वाली यह कैंटीनें औद्योगिक क्षेत्रों, अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों और वाणिज्यिक संस्थानों के आसपास खुलेंगी।