दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले के 8 आरोपियों को जमानत मिल गई। आरोपियों के छूटने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उन्हें दिल्ली बीजेपी कार्यालय में सम्मानित किया। वहीं आरोपियों को बीजेपी द्वारा सम्मानित करने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब यह जाहिर है कि बीजेपी गुंडों को पालती है।
आरोपियों को सम्मानित करने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हिंदू विरोधी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त जेल गए भाजपा युवा मोर्चा के 8 कार्यकर्ताओं को 14 दिनों बाद कोर्ट द्वारा जमानत मिली। आज प्रदेश कार्यालय में अपने इन युवा क्रांतिकारियों का स्वागत किया। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ सदैव लड़ता रहेगा।”
वहीं आरोपियों को बीजेपी अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर जानलेवा हमला करने वाले BJP कार्यकर्ताओं को BJP फूलों की माला पहनाकर सम्मानित कर रही है। साबित है कि BJP सिर्फ़ गुंडों को अपनी पार्टी में शामिल ही नहीं करती, बल्कि गुंडागर्दी और लफ़ंगाई को बेशर्मी से वर्चस्व भी देती है।”
30 मार्च को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बीजेपी सदस्यों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और इस दौरान पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए गए थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूम बैरियर को भी तोड़ दिया था और सीसीटीवी कैमरे में ऐसा करते हुए कैद हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित मूवी द कश्मीर फाइल्स पर एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें तो पूरा देश देख लेगा। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निचली अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी लेकिन निचली अदालत ने अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद आरोपित कार्यकर्ता दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें बेल मिली।