दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 4.42 फीसद पर रही। यहां 11-18 अप्रैल के बीच एक हफ्ते में संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार तीसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां सोमवार को कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 7.72 फीसद पर थी।

वहीं, रविवार को कोविड-19 के 517 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 4.21 फीसद दर्ज की गई थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमणों में वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसद रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसद जा पहुंची। अगले ही दिन 16 अप्रैल को 5.33 फीसद और 18 अप्रैल को 7.72 फीसद तक पहुंची। बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 67,360 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 2,606 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

डीडीएमए की बैठक में आज मास्क पर फैसला

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से मास्क लगाने की अनिवार्यता पर बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में फैसला हो सकता है। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में दिल्ली की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बचाव के कदम उठाए जाएंगे।

इसका निर्णय लिया जाएगा। अब तक दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य था। लेकिन इससे पूर्व हुई बैठक में इस अनिवार्यता को डीडीएमए ने खत्म कर दिया था। इसके बाद से लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। हालांकि इन आदेशों में यह सलाह जरूर दी गई थी कि आम जनता संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में स्कूलों में आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था को लागू करने के मामले में भी चर्चा हो सकती है। हाल ही में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली में सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी और इस प्रक्रिया के बाद अब छोटे बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं।

परीक्षा केंद्रों पर पांच फुट की दूरी पर बैठेंगे बच्चे

नोएडा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में 53 केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने तय किया है कि परीक्षा में दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम पांच फुट की दूरी रहेगी। सीबीएसई की जिला संयोजक रेनू सिंह के मुताबिक कोरोना के चलते बोर्ड ने परीक्षा के प्रारूप में बदलाव किया है। परीक्षाएं सेमेस्टर की तर्ज पर कराई जा रही हैं। सत्र-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में हो चुकी हैं, जबकि सत्र-2 की परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू होंगी।