राजधानी में बुधवार को कोरोना विषाणु संक्रमण के 1,367 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार छठे दिन संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में संक्रमण दर 4.50 फीसद दर्ज की गई। वहीं, 1,042 लोग बीमारी से उबरे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संक्रमण की चपेट में आए 3,336 लोग घरों में एकांतवास में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,78,458 मामले सामने आए हैं जबकि 26,170 मरीज इस घातक विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण के 1,204 मामले दर्ज किए गए थे जबकि संक्रमण दर 4.64 फीसद रही थी। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ आक्सीजन के सहारे की जरूरत वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है।

बुधवार को कोरोना के कुल मरीजों में 148 मरीज अस्पतालों में अभी भी भर्ती हैं जिनमें से 48 मरीजों को आक्सीजन के सहारे इलाज दिया जा रहा है। इनमें से एक मरीज को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इसी के साथ दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 919 पहुंच गई है जो पिछले हफ्ते करीब साढ़े छह सौ थी। इसी तरह हेल्पलाइन पर काल करने वालों की तादाद भी बढ़ी है। कुल 396 लोगों ने हेल्पलाइन पर काल किया।