देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी के महिंद्रा पार्क क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए आधी रात को जाकर स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
क्या है वीडियो मेंः सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, पैंट और बनियान पहने एक शख्स ने अपने सिर पर एक कपड़ा ढंका हुआ है। थोड़ी देर में वह धीरे-धीरे स्कूटी के करीब आया और एक बोतल से कथित तौर पर पेट्रोल छिड़कने लगा। इसके बाद वह थोड़ी दूर जाकर खड़ा हो गया और आसपास देखने लगा। फिर उसने माचिस की तीली जलाई और स्कूटी पर फेंक दी। चंद पलों में स्कूटी आग की लपटों से घिर गई। अभी तक स्कूटी मालिक और दोषी के संदर्भ में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में कोई स्कूटी पर लगी आग बुझाने भी नहीं आया।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
राजधानी में इस तरह घर के बाहर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले एक शख्स ने शराब के नशे में चार कारों समेत 18 वाहनों को आग लगा दी थी। यह घटना दिल्ली के मदनगीर इलाके की थी।
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) के तहत केस दर्ज किया था। यह घटना भी रात के करीब 3 बजे हुई थी। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर आग बुझाई। इस दौरान आठ बाइक्स और दो कारें पूरी तरह से खाक हो गई थीं। वहीं बाकी वाहनों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा था।
