केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष करीब होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना, एलपीजी कवरेज में वृद्धि, गांवों में विद्युतिकरण समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और भाजपा सांसदों से इस सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कहा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध है।

बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सरकार एवं पार्टी के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान वीवीआइपी हेलिकॉप्टर घोटाले का विषय भी उठा, जिसको लेकर भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बना रही है। इस विषय पर राज्यसभा में बुधवार को चर्चा हो सकती है और लोकसभा में यह विषय छह मई को चर्चा के लिए आ सकता है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जनसंघ के नेता बलराज मधोक को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका सोमवार को निधन हो गया था। रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि सरकार और लोकसभा सदस्य दो साल पूरे करने जा रहे हैं। इस दौरान सरकार ने मुद्रा योजना पेश करने के साथ 18 हजार गांवों में विद्युतीकरण कार्य को आगे बढ़ाने, एलपीजी नेटवर्क का दायरा बढ़ाने, सस्ता एलईडी बल्ब पेश करने जैसी कई सफल पहल की हैं। सदस्यों को इन्हें लोगों तक पहुंचाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 26 मई 2014 को शपथ ली थी और इसी महीने सरकार के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं। जनसंघ के संस्थापकों में रहे बलराज मधोक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मधोक से बात की थी और वे अपनी विचारधारा और दर्शन के प्रति पूर्व की भांति ही प्रतिबद्ध थे। बैठक के दौरान आडवाणी ने मधोक के साथ अपने जुड़ाव का जिक्र किया और कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान रहा।