गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी विधायक द्वारा एनसीपी की कार्यकर्ता बताई जा रही महिला को बीच सड़क पर पीटने के मामले में अब नया मोड़ आया है। एक टीवी चैनल पर दिखाए गए वीडियो के मुताबिक बदसलूकी और मारपीट के बाद अब विधायक बलराम थवानी ने पीड़ित महिला से राखी बंधवाकर उसे मिठाई खिलाई है। बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी को देखते हुए इसे पार्टी के दबाव में थवानी मामले को संभालने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। महज 17 घंटों में पूरी कहानी ही बदलती नजर आ रही है। एएनआई के मुताबिक बीजेपी ने बलराम थवानी को इस मामले में नोटिस भी भेजा है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था- माफी मांगोः अब सामने आए वीडियो में विधायक के साथ पीड़ित महिला समेत कई लोग मौजूद थे। विधायक ने सभी को मिठाई खिलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने थवानी को सार्वजनिक तौर पर महिला से मांगने को कहा था। इसी के बाद उन्होंने खेद प्रकट करते हुए सफाई दी और कहा कि वो अपना आपा खो बैठे थे।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

विधायक ने सरेआम लातों से की थी पिटाईः एनसीपी की कार्यकर्ता बताई जा रही महिला पानी के कनेक्शन से जुड़ी शिकायत करने विधायक के पास पहुंची थी। लेकिन इस दौरान विधायक और उनके सहयोगी ने महिला से बदसलूकी की और सरेआम उसे लात-घूंसों से पीट डाला। इस दौरान महिला के मुंह पर जूता भी रख दिया गया।

महिला ने पुलिस से की थी शिकायतः महिला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई कार्रवाई किए जाने की जानकारी नहीं मिली है। अब दोनों पक्षों के बीच समझौते की तस्वीरें सामने आ गई हैं। ऐसे में पुलिस का रुख क्या होगा यह भी देखने वाली बात है। इससे पहले विधायक के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया था।

Bihar News Today, 03 June 2019: महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें